विदिशा पहुंची गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी दिवस यात्रा, शांति और शौहार्द का दिया संदेश - 350TH MARTYRDOM DAY YATRA
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 4, 2024, 8:37 PM IST
विदिशा: गुरु तेग बहादुर का 6 दिसंबर को 350वां शहीदी दिवस मनाया जाएगा. इसी दिन गुरु तेग बहादुर ने दिल्ली के चांदनी चौक पर धर्म और भारत की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था. इस ऐतिहासिक घटना को स्मरण करते हुए, गुरु तेग बहादुर की शहादत के 350वें वर्ष पर एक विशेष यात्रा का आयोजन किया गया है. यह यात्रा हरियाणा से प्रारंभ हुई है और पूरे देश में शांति, सौहार्द और सद्भावना का संदेश फैलाते हुए आगे बढ़ रही है. बुधवार को यात्रा अशोकनगर से होते हुए विदिशा पहुंची. यहां सिख संगत और स्थानीय निवासियों ने भव्य स्वागत किया. संयोजकों ने बताया कि यह यात्रा लोगों के दिलों में शांति और सौहार्द के बीज बोने के उद्देश्य से निकाली गई है. विदिशा में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें गुरु तेग बहादुर के बलिदान और उनकी शिक्षाओं पर चर्चा की गई. यहां ये यह यात्रा भोपाल के लिए रवाना हो गई, जहां कई बडे़ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.