झुमरी तिलैया के वृद्धाश्रम में बनाया गया ग्रीन बूथ, पर्यावरण संरक्षण का दिया जा रहा संदेश - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : May 20, 2024, 9:35 AM IST
कोडरमा: लोकतंत्र के महापर्व में कोडरमा के मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिख रहे हैं. मतदाताओं को लुभाने के लिए झुमरी तिलैया के वृद्ध आश्रम में बूथ संख्या 92 और 93 को ग्रीन बूथ बनाया गया है. इस बूथ को काफी अच्छे से सजाया गया है. इसके साथ ही बूथ पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद सेल्फी ले रहे हैं और अपनी फोटो सोशल साइट्स पर अपलोड कर रहे हैं. इस ग्रीन बूथ पर मतदाताओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गई है और मतदाताओं को बूथ पर कोई परेशानी न हो इसके लिए नगर परिषद की ओर से स्वयंसेवकों की नियुक्ति की गई है. बूथ पर तैनात नगर परिषद की सिटी मिशन मैनेजर नीलम कुमारी ने बताया कि भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ प्लास्टिक मुक्त के साथ-साथ ग्रीन बूथ की थीम पर यह बूथ तैयार किया गया है. बूथ पर पहुंचे मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. बूथ पर पहुंचे मतदाताओं ने कहा कि वे विकास के मुद्दे पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.