Watch: कोलेबिरा और सिमडेगा पहुंचे कालीचरण मुंडा का भव्य स्वागत - Kali Charan Munda Reached In Simdega - KALI CHARAN MUNDA REACHED IN SIMDEGA
Published : Jun 5, 2024, 9:30 PM IST
सिमडेगा: खूंटी लोकसभा सीट पर प्रचंड बहुमत से विजय होने के बाद कालीचरण मुंडा कोलेबिरा और सिमडेगा पहुंचे. जहां इंडिया गठबंधन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कालीचरण का भव्य स्वागत किया. दो दशक के बाद यह सीट कांग्रेस के खाते में आया है. विजय जुलूस के दौरान उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा और रण बहादुर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. लोगों को संबोधित करते हुए कालीचरण ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं है, किसी पार्टी की नहीं है, बल्कि देश की जनता की जीत है. मैं यहां आता रहूंगा और आपकी समस्या को सुनकर उन्हें समाधान कराने की हरसंभव कोशिश करूंगा.