विधायकों के आचरण पर राज्यपाल ने जताई नाराजगी, जानिए उन्होंने क्या कहा - राज्यपाल ने जताई नाराजगी
Published : Feb 5, 2024, 1:50 PM IST
रांचीः झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र चल रहा है. सदन का यह सत्र चंपई सोरेन सरकार ने विश्वासमत हासिल करने के लिए बुलाया है. विशेष सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई. अभिभाषण के दौरान सदन में शोर-गुल होता रहा. अभिभाषण के बाद राज्यपाल राजभवन के लिए निकल गए. हालांकि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने विधानसभा में अभिभाषण के दौरान हंगामा मचाए जाने पर नाराजगी जताई. उन्होंने विधायकों के आचरण पर सवाल खड़ा किया है. विधानसभा में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सत्ता पक्ष के द्वारा तैयार रहता है, जिसे समझना चाहिए. राजभवन अपनी भूमिका का निर्वाहन करते रहेंगे.