उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

10 करोड़ का गोलू और 9 करोड़ का विधायक भैंसा रहेगा मेरठ कृषि कुंभ में आकर्षण का केंद्र

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 9:07 PM IST

मेरठ: सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ में बुधवार से तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला और कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है. जिसे कृषि कुंभ का नाम भी दिया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर के के सिंह ने बताया कि, इस मेले में हरियाणा से दस करोड़ का भैंसा गोलू -2 और 9 करोड़ का भैंसा विधायक आकर्षण का केंद्र रहने वाला है. वहीं मेले में गाय और भैंसों के दूध उत्पादन की प्रतियोगिता आयोजित की जानी है. इसके लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित दूसरे राज्यों से भी किसान अपने पशुओं को लेकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. इस अवसर पर फल-फूल, शाग-भाजी प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. किसान मेले का उद्घाटन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वर्चुअल रूप से करेंगी, जबकि किसान मेले के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, विशिष्ट अतिथि कृषि राज्य मंत्री बलदेव औलख रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details