काउटिंग शुरू होते ही मतगणना केंद्र पहुंचे गिरिडीह से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो, जीत का किया दावा - Lok Sabha Election Result 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULT 2024
Published : Jun 4, 2024, 8:44 AM IST
गिरिडीह से इंडिया अलायंस के उम्मीदवार मथुरा महतो वोटों की गिनती शुरू होते ही मतगणना केंद्र पहुंचे. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें भारी संख्या में वोट दिया है. झारखंड में इंडिया अलायंस आगे चल रहा है और आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि गिरिडीह से इंडिया अलायंस की जीत होगी. उन्होंने कहा कि दो से तीन घंटे में सब कुछ साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस अच्छा प्रदर्शन करेगा. बता दें कि गिरिडीह से मथुरा महतो का मुकाबला आजसू के सीपी चौधरी और निर्दलीय जयराम महतो के बीच है.