गांधी जयंती समारोह में शामिल हुए कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, किया श्रमदान - Gandhi Jayanti - GANDHI JAYANTI
Published : Oct 2, 2024, 12:24 PM IST
सवाई माधोपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर बुधवार को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के गुलाब बाग स्थित गांधी पार्क में सर्वधर्म प्राथना सभा का आयोजन हुआ. इसमें कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा भी शामिल हुए. कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों और आदर्शों से लोगों को रूबरू कराया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जैसे व्यक्तित्व के नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ा और जिन अंग्रेजों की हुकूमत का सूर्यास्त नहीं होता था. ऐसे अंग्रेजों की हुकूमत से देश को आजादी दिलाई. हमें महात्मा गांधी के आदर्शों, सिद्धांतों, दर्शनों, उनकी नैतिकता आचरण से सीख लेने की आवश्यकता है. आज स्वच्छता पखवाड़े के समापन के अवसर पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया. कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा भी श्रमदान कार्यक्रम में शामिल हुए और साफ सफाई कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया.