कुचामनसिटी में घर-घर निशुल्क टिफिन योजना का हुआ शुभारम्भ - Free food tiffin scheme - FREE FOOD TIFFIN SCHEME
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 29, 2024, 7:00 AM IST
कुचामनसिटी. कुचामन विकास समिति की ओर से शहर के गोवर्धन नाथ द्वार स्थित श्री हीरालाल चौथमल कनोई सेवा केन्द्र में घर-घर निःशुल्क भोजन टिफिन योजना का समारोहपूर्वक शुभारम्भ किया गया. उल्लेखनीय है कि मुम्बई प्रवासी भामाशाह सत्यनारायण अग्रवाल कनोई ने उनकी दिवंगत पत्नी उर्मिलादेवी कनोई की पुण्य स्मृति में यह सेवा कार्य किया है.
समिति के प्रकाश दाधिच ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने समिति के सभी जन हित कार्यों की सराहना की. समारोह अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी हुकमीचन्द रोहलानिया ने समिति की सभी गतिविधियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की. समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश कोबरा ने बताया कि शहर के असमर्थ, अक्षम, एकांकी जीवन व्यापन करने वाले महिला-पुरुष प्रतिदिन सुबह-शाम घर बैठे शुद्ध, पौष्टिक और सुपाच्य भोजन के टिफिन निःशुल्क प्राप्त कर सकते है. टिफिन घर तक पहुंचाने का कार्य भी कुविस द्वारा किया जाएगा. सर्वे के बाद अभी इनकी संख्या करीब 15 है, जो धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी.