राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

पति संग श्रीनाथजी पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दर्शन के बाद ली सेल्फी - FORMER UNION MINISTER SMRITI IRANI

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 27, 2024, 4:33 PM IST

राजसमंद : पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को निजी वाहन से बिना प्रोटोकॉल के नाथद्वारा पहुंची, जहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए. उसके बाद मंदिर की परंपरानुसार महाप्रभुजी की बैठक में अधिकारी सुधाकर शास्त्री, सचिव लीलाधर पुरोहित व सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनके पति जुबिन ईरानी की अगवानी करते हुए उपरना रजाई ओढ़ाकर व श्रीजी का प्रसाद भेंटकर उनका स्वागत किया. वहीं, दर्शनों के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनके पति कुछ देर मोती महल में रुके, जहां मौजूद अन्य लोगों के साथ दोनों ने सेल्फी ली. उसके बाद दोनों उदयपुर के लिए रवाना हो गए. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों उदयपुर में छुट्टियां बिता रही हैं. इस दौरान शनिवार को उन्होंने आईआईएम उदयपुर में लेक्चर भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details