बाबा विश्वनाथ के धाम में फूल और अबीर-गुलाल की होली, भोले के गीतों पर झूम रहे भक्त, VIDEO - holi 2024 - HOLI 2024
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 25, 2024, 1:24 PM IST
वाराणसी : आज होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हर कोई उल्लास में डूबा हुआ है. बाबा विश्वनाथ के मंदिर में भी जमकर होली खेली जा रही है. विश्वनाथ मंदिर में कई कुंतल फूल और फूलों से तैयार किए गए रंगों के साथ भक्त होली खेल रहे हैं. डीजे पर बज रहे भक्ति गीत इस उत्साह को बढ़ा रहे हैं. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा भी भक्तों के साथ होली खेलने के लिए पहुंचे. भक्तों को प्रसाद स्वरूप ठंडाई दी जा रही है. गुलाब के साथ गेंदा और अन्य तरह के फूल होली खेलने के लिए रखे गए हैं.