मनेन्द्रगढ़ मोटर पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - Fire in Manendragarh - FIRE IN MANENDRAGARH
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 20, 2024, 7:31 PM IST
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स की दुकान में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई. आग में 50 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक है गया. बाताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
50 लाख से अधिक का सामान जलकर हुआ खाक: दरअसल, मनेंद्रगढ के चैनपुर एनएच-43 से सटे मोटर स्पेयर पार्ट्स की दुकान में सोमवार दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग लगाने से दुकान में रखा 50 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, इस आग की जानकारी के बाद आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दुकान में इंजन ऑयल भी बिकता था. यही कारण ही कि देखते ही देखते आग और भी भयावह हो गया. जानकारी के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. इस बारे में एक स्थानीय ने बताया कि आग से 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है.
बता दें कि भीषण गर्मी के कारण इन दिनों आगजनी की घटनाएं अधिक सुनने को मिलती है. वहीं,मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में सोमवार दोपहर लगी भीषण आग में लाखों का नुकसान हुआ है.