राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

खैरथल में चलती कार बनी आग का गोला, गाड़ी में सवार चार लोगों ने कूदकर बचाई जान - खैरथल में कार में आग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 7, 2024, 7:16 AM IST

खैरथल. जिले के कोटकासिम में एक चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में सवार चारों युवकों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई. सीएनजी की पाइप फटने के बाद धमाके के साथ आग लगी थी. देखते ही देखते आग ने कार को अपने आगोस में ले लिया. गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया. तेज धमाके के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार पर पानी डाल आग बुझाने में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगर सीएनजी का सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. चारों युवक धारूहेड़ा हरियाणा के पास ढाकी गांव से हरसोली में शादी समारोह में जा रहे थे. कोटकासिम बस स्टैंड के पास कार में आग लग गई. चारों युवक चलती कार से खिड़की खोलकर कूद गए. कार करीब 100 फुट आगे चलकर एक बिजली के पोल में टकरा गई और आग के गोले में तब्दील हो गई. लोगों ने पानी डाल कर आग को बुझाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details