दिल्ली के राजौरी गार्डन में रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, मुश्किल से अंदर फंसे लोगों को किया रेस्क्यू, देखें वीडियो - FIRE IN RAJOURI GARDEN RESTAURANT
Published : Dec 9, 2024, 4:41 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में स्थित रेस्टोरेंट में सोमवार को आग लग गई, जिसके बाद मौके पर 10 फायर टेंडर पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया. रेस्टोरेंट इमारत की पहली मंजिल पर स्थित है. बताया गया कि आग लगने की सूचना करीब दोपहर दो बजे मिली. अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इसके बाद कूलिंग का काम किया गया. कहा गया कि आग लगने का कारण, जांच के बाद ही सामने आ पाएगा. आग लगने के बाद इलाके में धुएं का गुबार देखा गया, जिससे आसपास दहशत फैल गई.