नेशनल हाइवे 20 पर बर्निंग कार, रांची-पटना हाइवे पर अचानक जलने लगी कार - Fire Broke Out In Car - FIRE BROKE OUT IN CAR
Published : Jun 4, 2024, 5:44 PM IST
कोडरमा: रांची-पटना एनएच 20 पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई और देखते-ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हालांकि इस घटना में कार चालक को कुछ नहीं हुआ. बताया जाता है कि तिलैया निवासी सौरव कुमार कार से कोडरमा से तिलैया की ओर जा रहे थे, इसी बीच चाराडीह के पास चलती कार में आग लग गई. कार को धू-धू कर जलता देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. जब तक लोग फायर ब्रिग्रेड को सूचित कर पाते तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. बताया जाता है कि हैंड ब्रेक लगे होने के बावजूद कार चालक गाड़ी को चला रहा था और आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से कार में आग लगी होगी.