गोड्डा में होली मिलन समारोह, 'फगुआ के फुहार' पत्रिका का हुआ विमोचन - Holi milan ceremony - HOLI MILAN CEREMONY
Published : Mar 23, 2024, 8:33 AM IST
गोड्डा: होली को लेकर जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. होली के अवसर पर गोड्डा गांधी मैदान इंडोर स्टेडियम में 'फगुआ के फुहार' पत्रिका का विमोचन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के नामी गिरामी लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रसिद्ध साहित्यकार शिव कुमार भगत के अलावा खेल जगत से जुड़े सुरजीत झा, सामाजिक कार्यकर्ता जयकांत यादव, पत्रकार नीरव किशोर और कला जगत से जुड़े अपराजिता और मनीष कुमार ने अपने कौशल से दर्शकों का मन मोह लिया. साहित्यकार शिव भगत ने कहा कि पढ़ने की परंपरा खत्म हो रही है, ऐसे में हर साल होली के मौके पर पत्रिका का विमोचन रिश्तों को कायम रखने का यह एक अनूठा प्रयास है. पत्रिका का संपादन संजीव कुमार मुन्ना ने किया है. कार्यक्रम में गोड्डा की लता के नाम से मशहूर आवाज अपराजिता और मनीष ने समां बांधा, वहीं पत्रकार नीरव किशोर ने गजलें गाकर महफिल लूट ली.