''मोदी जी से देश संभल नहीं रहा भारत को विश्वगुरु बनाने चले हैं'': दीपक बैज - Deepak Baij Attack on PM Modi
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 4, 2024, 4:23 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों में 4 सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं, 7 सीटों पर 7 मई को मुकाबला है. इन 7 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. दोनों दलों ने एक दूसरे को मात देने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. बात अगर कांग्रेस की करें तो कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन की बात कह रही है.छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान से पहले ईटीवी भारत ने पीसीसी चीफ दीपक बैज से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस बीजेपी से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.
लोग अब परिवर्तन चाह रहे हैं: बातचीत के दौरान दीपक बैज ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान होने वाला है. अगर दो चरणों की बात की जाए तो बस्तर सहित सभी चार सीटों में ज्यादा मतदान हुए हैं. जो कहीं ना कहीं केंद्र सरकार की एंटी इनकंबेंसी को दर्शाता है.यही वजह है कि इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा.भाजपा ने जो बातें पिछले दो चुनाव में किए थे, उसे पूरा नहीं किया, ना काला धन वापस आया, ना लोगों को रोजगार मिला है, ना उन बातों को पूरा किया गया. यही कारण है कि लोगों में आक्रोश है. अब लोग परिवर्तन चाह रहे हैं. इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा."
अब प्रधानमंत्री का भाषण देश के मुद्दों से अलग हो गया है. भाजपा की भाषा बदल गई है. आज ये विश्व गुरु बनने के दावे कर रहे हैं. बेरोजगारी, काला धन नहीं आया और विश्व गुरु बन गए हैं. देश संभल नहीं रहा है और विश्व गुरु बनने की बात कर रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. देश को कर्ज में डूबा दिया. हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं है. देश को सिर्फ भाषणों से चला रहे हैं. देश भाषणों से नहीं चलेगा. इलेक्ट्रोल बॉन्ड से लिए गए चुनावी चंदे पर भी भाजपा पर जोरदार हमला बोला. -दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
प्रदेश में कांग्रेस को बीजेपी से अधिक सीटों पर मिलेगी जीत: वही, ईडी आईडी सहित अन्य संवैधानिक संस्थाओं के डर की वजह से कांग्रेस पार्टी से टूट रहे लोगों को लेकर सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि हम नेताओं को सुरक्षा देने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें एक बार हमें बताना चाहिए. इस बीच दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ में भाजपा से अधिक सीटों पर कांग्रेस के जीत का दावा किया.