चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल बोले- 10 साल में भाजपा ने संसद में नहीं उठाया चांदनी चौक का मुद्दा - jaiprakash agrawal interview - JAIPRAKASH AGRAWAL INTERVIEW
Published : Apr 16, 2024, 2:15 PM IST
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की ओर से दिल्ली में तीन लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. चांदनी चौक से कांग्रेस पार्टी ने कद्दावर नेता जयप्रकाश अग्रवाल को मैदान में उतारा है हालांकि चांदनी चौक से रेस में कई नाम चल रहे थे. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने जयप्रकाश अग्रवाल पर भरोसा जताया . आपको बता दें कि कांग्रेस के प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल का चांदनी चौक सीट से 40 वर्ष पुराना नाता है. उन्होंने साल 1984 में लोकसभा चुनाव में पहली बार चांदनी चौक से ही जीत दर्ज की थी. उसके बाद वर्ष 1989 और 1996 का चुनाव भी चांदनी चौक से जीता, तो वर्ष 2009 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से चौथी जीत हासिल की थी. हालांकि साल 1991 और 2019 में घरेलू मैदान के साथ 2014 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से हार का स्वाद भी चखा. टिकट मिलने के बाद ईटीवी संवाददाता निखिल कुमार ने चांदनी चौक से कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल से खास बातचीत की है.