Interview: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी से खास बातचीत, जानिए बजट को लेकर क्या कहा... - Atishi special Interview
Published : Mar 5, 2024, 4:33 PM IST
|Updated : Mar 5, 2024, 5:05 PM IST
नई दिल्ली: विधानसभा में दिल्ली का बजट पेश करने के बाद ETV Bharat से खास बातचीत में वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि यह बजट सिर्फ वर्ष 2024-25 का नहीं है, केजरीवाल सरकार पिछले वर्षों में जो काम करती आई है. जो फैसले लिए हैं उससे आमलोगों के जीवन में परिवर्तन आया है. यह आने वाले वर्षों में और बेहतर हो, इसलिए सरकार राम राज्य थीम पर बजट लाई है. केजरीवाल सरकार ने राम राज्य की थीम को दिल्ली में यथार्थ लाने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, चुनावी सौगात या महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं को तोहफा, इस बारे में वित्त मंत्री आतिशी का साफ कहना है कि केजरीवाल सरकार हमेशा से महिलाओं के लिए बेहतर काम करती आई है, यह योजना उसी कड़ी में एक और प्रयास है.