चुनाव चौपाल: भुखमरी के कगार पर काशी के बुनकर, बोले- बदलाव से ही होगा भला,VIDEO - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 29, 2024, 10:13 PM IST
वाराणसी: 'लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार भी तुम्हारा है. तुम झूठ को सच लिख दो, अखबार तुम्हारा है.' बनारस के बुनकर आज कुछ यही लाइनें बोल रहे हैं. बनारस के विकास के दावे सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूर करते हैं. मगर बनारस में बुनकरों के गढ़ कहे जाने वाले पीलीकोठी मुस्लिम इलाके में लोग उनके दावे को मानने से इनकार कर रहे हैं. ऐसा कहने के लिए इनके पास कई वजहें भी हैं. बुनकर पलायन कर रहे हैं, बिजली के दाम बढ़े हैं और फिर महंगाई चरम पर पहुंच गई है. इनका कहना है कि, यह विकास का दावा सिर्फ एक दिखावा है. काशी का बुनकर भुखमरी के कगार पर है. यहां के लोगों का कहना है कि, जब से सरकार ने नोटबंदी की और जीएसटी लागू किया तब से व्यापारियों की कमर तोड़ दी है. आज जीएसटी की वजह से सारा व्यापार बंद हो गया है और पूरा माल डंप हो गया है. बनारस का साड़ी कारोबार गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है. सन 1600 से व्यापार शुरू हुआ है. इस व्यापार में तमाम जाति, धर्म और वर्ग के लोग शामिल हैं. इस समय हालात ये हैं कि बनारस का अधिकांश पावरलूम और हथकरघा बंद होने की स्थिति में है. ये मजदूरी करके परिवार का पेट पाल रहे हैं. जिस तरह से इन्होंने टैक्सेशन किया है, उस वजह से बनारसी प्रोडक्ट काफी महंगे पड़ रहे हैं. प्रोडक्ट बिक नहीं रहे हैं.