दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, बुजुर्ग वोटरों में भी उत्साह - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : May 25, 2024, 5:25 PM IST
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में छठे चरण का मतदान जारी है. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है. बुजुर्ग वोटर्स में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग बूथ पर बुजुर्ग वोटर मतदान के लिए पहुंच रहें हैं. बुजुर्ग वोटर के लिए मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग की तरफ से सुविधा उपलब्ध कराई गई है. पिकअप और ड्राप की व्यवस्था के साथ ही बूथ पर वालंटियर की तैनाती की गई है. जो ट्राई साइकिल के साथ मौजूद है. वॉलिंटियर बुजुर्ग मतदाताओं का सहयोग कर रहे हैं. वहीं, बुजुर्ग मतदाता भी निर्वाचन आयोग की सुविधाओं से संतुष्ट नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि इंतजाम अच्छा है, उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही है मतदान करने में. बुजुर्ग मतदाताओं ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को अपना मतदान करना चाहिए.