दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा LIVE - DELHI ASSEMBLY ELECTIONS 2025
Published : Jan 7, 2025, 2:19 PM IST
|Updated : Jan 7, 2025, 2:50 PM IST
नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नए सदन के गठन के लिए उससे पहले चुनाव कराना होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त, राजीव कुमार ने बताया कि यह मेरी आखिरी प्रेस कांफ्रेंस है तो वोटरों से अपील है कि वो लोकतंत्र की बगिया महकाए रहें. वर्ष 2024 में कुल 8 चुनाव हुए, जिसमें काफी रिकॉर्ड बने. देश में हमारे कुल 99 करोड़ वोटर हैं. जिसमें महिलाओं की संख्या 48 करोड़ से अधिक हो गयी है.
Last Updated : Jan 7, 2025, 2:50 PM IST