पंडरिया में भक्तों ने नम आंखों से दी मां दुर्गा को विदाई - DURGA IDOL IMMERSION IN PANDARIA
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 13, 2024, 10:36 PM IST
पंडरिया:पंडरिया में रविवार को काफी खास तरीके से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान क्षेत्र में लोगों की काफी भीड़ नजर आई. वनांचल से मैदानी ग्रामीण इलाकों में शनिवार देर रात तक दशहरा का कार्यक्रम चलता रहा. इसके बाद माता की प्रतिमा को वाहनों पर रखकर भक्त विसर्जन के लिए निकल पड़े. हालांकि इस दौरान न्ययालय के आदेश का पूरा पालन किया गया. कही भी डीजे नहीं बजाया गया. लोग पारंपरिक गीतों पर नाचते गाते नजर आए.
नम आंखों से दी गई मां को विदाई: मां के भक्तों ने सादगी और परम्परिक जस गीत के साथ मां की प्रतिमा का विसर्जन किया. विसर्जन के दौरान लोगों की भारी भीड़ नजर आई. लोगों ने नम आंखों से मां को विदाई दी. प्रतिमा विसर्जन के दौरान महिला-पुरुष और बच्चे भी भीड़ में नाचते गाते नजर आए. लोगों ने नदी, तालाबों में जाकर प्रतिमा का विसर्जन किया. ग्राम पेंड्री सहित कई जगहों पर जोत जवारा के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए. पुलिस प्रशासन प्रतिमा विसर्जन में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर पहले से ही मुस्तैद दिखी.