WATCH: कैसे करता है चुनाव कंट्रोल रूम काम, 100 से अधिक कर्मी चुनाव पर रखे हुए हैं नजर - Lok Sabha election 2024
Published : May 20, 2024, 3:13 PM IST
Voting in Hazaribag. हजारीबाग में मतदान की प्रक्रिया जारी है. पूरे प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई कदम उठाए हैं. उन्हीं में एक है कंट्रोल रूम. हजारीबाग में भी कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. जिसकी मॉनिटरिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय कर रहीं हैं. लगभग 50 से अधिक कर्मी लगाए गए हैं जो सभी बूथ से संपर्क साधे हुए हैं. कंट्रोल रूम में लगे हुए कर्मी पीठासिन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों से संपर्क साध कर आंकड़ा उपलब्ध करा रहे हैं ताकि सही प्रतिशत की जानकारी मिल सके.
वहीं, दूसरे कमरे में हजारीबाग के सभी बूथ पर वेब कास्टिंग के जरिए मतदाता और कर्मियों पर भी नजर रखी जा रही है. कमरे में दो दर्जन से अधिक कर्मियों को लगाया गया है. जो पलपल की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे रहें है. कर्मियों का कहना है कि वेब कैमरा के जरिए सभी गतिविधि पर नजर रखी जाती है. इस कारण यह तकनीक बेहतर है. निर्वाचन आयोग ने सभी गाड़ियों को जीपीएस से जोड़ा है. एक अलग काउंटर बनाया गया है जहां से जीपीएस के जरिए गाड़ी पर नजर रखी जा सके. हजारीबाग उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि शाम के 5 बजे तक मतदान होना है सभी मतदाता केंद्रों पर अवश्य पहुंचे और मतदान करें.