'मित्र का हेलीकॉप्टर मिला तो आसानी से आ गए', दिग्विजय सिंह ने बेटे संग महाकुंभ में लगाई डूबकी - DIGVIJAY SINGH IN MAHA KUMBH
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 12, 2025, 10:56 PM IST
प्रयागराज: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए पहुंचे थे. साथ में उनके बेटे जयवर्धन सिंह भी थे. दिग्विजय सिंह ने संगम में आस्था की डूबकी लगाने के बाद मीडिया से भी बात कि, उन्होंने यहां आने को आस्था का विषय बताया और इसे किसी भी प्रकार की राजनीति से दूर रखने को कहा. कांग्रेसी नेता ने मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ में हुई भगदड़ में जान गंवाने वालों को लिए दुख भी जताया और इसके लिए सरकार की अव्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, "सरकार ने महाकुंभ को इवेंट बना दिया है, जबकि यह पवित्र धार्मिक आयोजन है." दिग्विजय सिंह ने बताया कि इससे पहले वे 3 बार कुंभ में स्नान करने आ चुके हैं. माघ पूर्णिमा पर भीड़ पर पूछने पर उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली से प्रयागराज आया. यहां एयरपोर्ट पर मेरे मित्र का हेलिकॉप्टर मिल गया तो मैं आसानी से पहुंच गया."