मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

कांग्रेस कार्यालय में बैठक ले रहे थे दिग्विजय सिंह, अचानक गैलरी में पहुंचे बारात देखने - Digvijay See Wedding Procession - DIGVIJAY SEE WEDDING PROCESSION

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 4:23 PM IST

राजगढ़। मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट से 77 साल की उम्र में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने बेबाक अंदाज और सादगी के लिए भी जाने जाते हैं. उनका सादगी भरा एक अंदाज सोमवार की देर राजगढ़ जिला मुख्यालय में स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में देखने मिला. जहां वे कार्यकर्ताओं के साथ उठकर सामने से निकल रही बारात देखने के लिए गैलरी में पहुंच गए. बता दें सोमवार की देर शाम राजगढ़ के निरीक्षण पर रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह देर रात तक राजगढ़ जिला मुख्यालय में रहे. जहां उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और अंत में वे जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. जहां उनसे मुलाकात के लिए कांग्रेसियों का जमावड़ा लगा था. दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं के बीच में कुर्सी पर बैठ गए और कार्यकर्ताओ से इशारों में ही उनका हाल चाल पूछने लगे, क्योंकि उसी दौरान रास्ते से निकल रही एक बारात में बज रहे डीजे के कारण एक दूसरे की आवाज सुनाई नहीं दे रही थी, ऐसे में दिग्विजय सिंह कुर्सी पर से उठे और कांग्रेस कार्यालय के सामने से निकल रही बारात को एक आम नागरिक की तरह देखने लगे,उनके पीछे पीछे कांग्रेस के पूर्व विधायक और कार्यकर्ता भी बारात देखने के लिए पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details