Watch Video: अनोखा प्रदर्शन, जिला मुख्यालय पर बकरियां लेकर पहुंचे लोग, जानें पूरा मामला - GOATS AT DISTRICT HEADQUARTERS
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 18, 2024, 3:30 PM IST
फिरोजाबाद: धनगर समाज भेड़ बकरियों के साथ अनूठे अंदाज में सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. धनगर समाज की मांग है कि उसके अनुसूचित जाति के प्रमाणपत्र बनाये जाएं, जिन्हें बनाने में जो तहसीलदार कोताही बरत रहे हैं. साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि गड़रिया समाज ही धनगर समाज है, जो कि अनुसूचित जाति की श्रेणी में आता है, लेकिन अधिकारी इस समाज के सर्टिफिकेट बनाने में आनाकानी करते हैं. इसी मुद्दे को लेकर आज बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर के नेतृत्व में बकरियों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें: Watch Video: अमरोहा में किसान संगठन के शिविर में बालाओं ने लगाए ठुमके, हुआ विवाद
यह भी पढ़ें: WATCH: यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतार, लगा जाम