झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: धनबाद डीसी और एसएसपी ने किया इंटर स्टेट बॉर्डर का निरीक्षण - Lok Sabha elections - LOK SABHA ELECTIONS

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 22, 2024, 8:48 AM IST

धनबाद: एसएसपी एचपी जनार्दन और डीसी माधवी कुमारी ने गुरुवार की देर शाम अंतरराज्यीय सीमा मैथन और चिरकुंडा का निरीक्षण किया. एसएसपी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरराज्यीय सीमा पर वाहनों की जांच की जा रही है. मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गयी है. चार पहिया वाहन की जांच चल रही है. सभी चार पहिया और दो पहिया वाहनों की जांच की जा रही है. बंगाल से जुड़ी सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर जांच चल रही है. आने वाले समय में बड़े वाहनों की भी जांच की जायेगी. एसएसपी ने बताया कि फिलहाल अभी तक की जांच में नकदी और शराब जब्त की है, क्योंकि मामला बंगाल से जुड़ा है इसलिए यहां शराब की तस्करी ज्यादा होती है. वहीं एसपी ने मौके पर तैनात अधिकारियों व कर्मियों को कई निर्देश दिये और पूरी ताकत से जांच करने का आदेश दिया. मौके पर निरसा एसडीपीओ समेत सभी थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details