Watch: भव्य गंगा महाआरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - Ganga Maha Aarti in sahibganj - GANGA MAHA AARTI IN SAHIBGANJ
Published : Jun 16, 2024, 10:47 PM IST
साहिबगंज: गंगा महाआरती का आयोजन शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट व राजमहल के गंगा घाटों पर बनारस के दर्जनों पंडितों की देखरेख में किया गया. इस आरती में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. संध्या 6:30 बजे गंगा पूजन का आयोजन किया गया फिर गंगा आरती का आयोजन किया गया. गंगा दशहरा के अवसर पर 501 दीप जलाकर गंगा में प्रवाहित किए गए. वहीं 25 सदस्यीय डमरू वादकों ने पूजा शुरू की. वहीं, राजमहल के गंगा घाट पर संस्था के माध्यम से गंगा आरती का आयोजन किया गया. लेजर लाइट से गंगा का अवतरण दिखाया गया और फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया.