रेखा सरकार में कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा दिल्ली को मॉडर्न सिटी बनाने के लिए क्या बोले ? सुनिए - DELHI ASSEMBLY SESSION 2025
Published : Feb 24, 2025, 8:13 PM IST
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री बने कपिल मिश्रा ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाला. इस अवसर पर उनकी माता अन्नपूर्णा देवी और पत्नी प्रीति भी दिल्ली सचिवालय आई थीं. विभाग के तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों की मौजूदगी में कपिल मिश्रा ने कार्यभार संभाला और ईटीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली को मॉडर्न सिटी बनाने के लिए जो संकल्प पत्र में बीजेपी ने वादे किए हैं, उसे संकल्प पत्र के आधार पर दिल्ली को सजाने संवारने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा. दिल्ली के पर्यटन मंत्री के तौर पर उनके ऊपर विशेष जिम्मेदारी है, ऐसे में उन्होंने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि अपना 100 फीसद काम करें. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार कहा कि देश की राजधानी होने के लिहाज से दिल्ली जितनी सुंदर दिखने चाहिए, ऐसी नहीं दिखती है. बीजेपी की सरकार बनेगी तो दिल्ली को मॉडर्न सिटी बनाया जाएगा.