दिल्ली कोचिंग हादसा: 13 दिन बाद एक और वीडियो आया सामने, पानी में फंसे छात्र ने बताया पूरा घटनाक्रम - Delhi Coaching Incident - DELHI COACHING INCIDENT
Published : Aug 8, 2024, 10:47 PM IST
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई थी. उस दिन RAU's कोचिंग की लाइब्रेरी में अचानक पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की डूब कर मौत हो गई थी. इसके बाद से मीडिया में कई वीडियो और बयान सामने आए. लेकिन अब 13 दिन बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें RAU'S कोचिंग में पढ़ने वाला छात्र ने उस दिन के पूरे घटनाक्रम को बताया है. इस छात्रा का नाम स्वस्तिक है और उसने लगभग 15 मिनट के वीडियो में सारे घटनाक्रम को बताया है कि उस दिन किस तरीके से सुरक्षा बचाव का कार्य किया गया था. कब गेट बंद हुआ और लाइट किस तरीके से काटी गई इन सारी चीजों पर उसने साफ जानकारी दी है.