दिल्ली से सीएम केजरीवाल LIVE - bhagwant man
Published : Feb 2, 2024, 1:42 PM IST
|Updated : Feb 2, 2024, 1:47 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली में आज शुक्रवार को भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, बीजेपी राष्ट्र मुख्यालय का घेराव करने के लिए अब से कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी है. इसे लेकर सीएम केजरीवाल कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के खिलाफ बीजेपी का भी प्रदर्शन शुरू हो चुका है. दोनों ही जगह भारी संख्या में लोग मौजूद हैं.