दिल्ली विधानसभा सत्र LIVE - DELHI ASSEMBLY SESSION 2025 LIVE
Published : Feb 25, 2025, 11:16 AM IST
|Updated : Feb 25, 2025, 1:30 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली में सरकार के गठन के बाद मंगलवार को विधानसभा सत्र के दूसरे दिन उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अभिभाषण दिया. इसके बाद विधानसभा में सीएजी की 14 रिपोर्ट्स पेश की जाएगी, जिसे आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान लंबित रखा था. इसमें शराब नीति, सार्वजनिक स्वास्थ्य, परिवहन, वित्तीय प्रबंधन और सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों से संबंधित रिपोर्ट्स शामिल हैं, जिससे विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इन रिपोर्ट्स को लेकर भाजपा नेताओं का कहना है की आम आदमी पार्टी के नेताओं का पर्दाफाश होने वाला है. इसे लेकर सदन में हंगामे की भी उम्मीद की जा रही है.
Last Updated : Feb 25, 2025, 1:30 PM IST