भगवान राम के स्वागत में जामताड़ा में मना दीपोत्सव, देर रात जागरण कार्यक्रम में झूमे भक्त
Published : Jan 23, 2024, 10:10 AM IST
जामताड़ाः अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जामताड़ा में दीपोउत्सव मनाया गया. शहर से लेकर गांव तक पूरा वातावरण राममय बना रहा. लोगों ने दीप जलाकर भगवान राम का स्वागत किया. आतिशबाजी कर दीपावली मनाई. देर रात जागरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जहां राम भक्त श्रोता भक्ति गीतों पर झूमते रहे. जामताड़ा में दीपोत्सव के मौके पर घर से लेकर मंदिरों तक सभी जगह दीप उत्सव कार्यक्रम किया गया, जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे सभी उत्साह के साथ शामिल हुए. जामताड़ा में शहर से लेकर गांव तक राम के नाम से गुंजायमान होता रहा. शहर से लेकर गांव तक के मंदिरों में विशेष सजावट की गई. पूजा पाठ भजन कीर्तन के अलावा दीप जलाया गया. शहर से लेकर गांव तक जगमग होते रहे. हर जगह राम की झांकी राम भक्तों द्वारा निकाली गई. इस मौके पर जामताड़ा दुमका रोड स्थित प्रभु श्री राम मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जहां पूजा पाठ के अलावे देर रात धार्मिक जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जागरण कार्यक्रम में भजन गायिका कुमकुम बिहारी ने एक से बढ़कर एक राम भजन सुनाए.