मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

ETV भारत की खबर का असर! ओला पीड़ित किसानों के बीच पहुंचे दतिया कलेक्टर, मुआवजे का आश्वसन - किसानों से मिले दतिया कलेक्टर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 10:20 PM IST

दतिया। जिले में ओला वृष्टि के बाद भारी तबाही हुई है. दतिया अनुविभाग के हथलव, गणेशखेड़ा एवं पहारी तथा काली पहाड़ी भांडेर अनुविभाग के बरचोली, बेरछ, गुमानपुरा एवं सेंवड़ा अनुविभाग के बेरछा, नहला, बस्तूरी सहित लगभग एक दर्जन गांव के किसानों की फसलें लगभग पूरी तरह चौपट हो गईं हैं. गांवों के किसानों ने तेज हवा एवं बारिश से तबाह हुई फसलों के मुआवजे की मांग की है. ETV BHARAT पर खबर प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर संदीप माकिन हरकत में आए, वह तुरंत सक्रिय हुए और ओला पीड़ित किसानों के बीच पहुंचे. कलेक्टर ने किसानों के खेतों का मुआयना कर राजस्व अमले को किसानों के खेतों में सर्वे के निर्देश दिए. कलेक्टर ने किसानों को समझाइस देते हुए कहा कि ''वह किसी प्रकार की चिंता न करें, सरकार उनके साथ खड़ी है. उन्हें दुखी नहीं रहने दिया जाएगा, उन्हें उनकी फसलों में हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाया जायेगा एवं फसल बीमा की राशि भी दिलाई जाएगी. Datia Collector Met Farmers

ABOUT THE AUTHOR

...view details