केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक किया श्रमदान, दमोह में तालाब से निकाली जलकुंभी - virendra khatik shramadan - VIRENDRA KHATIK SHRAMADAN
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 15, 2024, 1:32 PM IST
दमोह: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने दमोह के बेलाताल में श्रमदान किया. उन्होंने इस कार्य को अन्य स्थानों पर भी शुरू करने की बात कही. बता दें कि बीजेपी के चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर केंद्रीय सामाजिक एवं न्याय मंत्री वीरेंद्र खटीक देर रात दमोह पहुंचे थे. वहीं, रविवार सुबह स्थानीय बेलाताल में पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, प्रशासनिक अधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनमानस के साथ श्रमदान किया और तालाब की जलकुंभी और चोई हटाने को लेकर रविवारीय श्रमदान कार्यक्रम में उन्होंने अपनी सहभागिता दर्ज कराई. इस दौरान उन्होंने श्रमदान कर जलकुंभी साफ करने पर नगर वासियों की प्रशंसा भी की. बताया गया कि केवल तालाब के किनारे ही जलकुंभी अब रह गई है, जिसे साफ किया जा रहा है.