चुनाव जीतने नेताओं के जतन, अब गजराज के सामने नतमस्तक हुए बीजेपी प्रत्याशी - damoh bjp candidate video viral - DAMOH BJP CANDIDATE VIDEO VIRAL
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 4, 2024, 4:11 PM IST
दमोह। भाजपा प्रत्याशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह गजराज से दिल्ली पहुंचाने की प्रार्थना कर रहे हैं. चुनाव जीतने के लिए लोग क्या-क्या जतन नहीं करते. कोई मंदिर में जाकर मन्नत मांगता है, तो कोई दूसरे ही तरीके से चुनाव जीतने की जुगत लगता है, लेकिन एक ताजा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें भाजपा के दमोह लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राहुल लोधी एक अलग ही अंदाज में हैं. वह गजराज से दिल्ली पहुंचाने की प्रार्थना कर रहे हैं. दरअसल जब भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के लिए जा रहे थे. तभी कुछ संत महात्मा एक हाथी को लेकर गुजर रहे थे. जब उन्होंने सामने से गाड़ियां आती हुई देखी तो दक्षिणा की चाहत से गाड़ी रूकवाई. तो राहुल लोधी ने भी गाड़ी वहीं पर खड़ी करवा दी और फिर हाथी को प्रणाम करते हुए कह रहे हैं कि प्रभु हम दिल्ली पहुंच जाएं. यह शब्द वह दो बार रिपीट करते हैं. इसके बाद वह कुछ दान दक्षिणा देकर आगे बढ़ जाते हैं.