दंतेवाड़ा में जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा, नक्सलगढ़ के बच्चे भी हुए शामिल - Tiranga yatra in Dantewada
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 14, 2024, 10:13 PM IST
दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में तैनात सीआरपीएफ 195 बटालियन बारसूर की ओर से बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में सीआरपीएफ जवानों के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. ये बच्चे बारिश में भीगते हुए जवानों के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते नजर आगे. इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निकाली गई तिरंगा यात्रा: सीआरपीएफ की 195 बटालियन बारसूर की ओर से जवान बारसूर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांवों में नक्सल नीति से जुड़े लोगों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रहे हैं. बारसूर थाना क्षेत्र के अंदरूनी नक्सल प्रभावित गांवों में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सीआरपीएफ के जवानों की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह तिरंगा यात्रा नक्सल प्रभावित गांव बोदली, मालेवाही, छिंदनार, पाहुरनार जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में निकाली गई.
बोदली में सीआरपीएफ 195 की ओर से घरों में तिरंगा लगाने का आह्वान किया गया. इस दौरान बोदली गांव के स्कूली बच्चे भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. सीआरपीएफ जवानों संग तिरंगा यात्रा निकालकर नक्सलमुक्त गांव करने का आह्वान किया है. -राजीव कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट, 195 बटालियन
लोगों से की खास अपील: यात्रा के दौरान घोर नक्सल प्रभावित गांव बोदली में सीआरपीएफ 195 की ओर से घरों में तिरंगा लगाने का आह्वान किया गया. इस दौरान गांव के बच्चे और ग्रामीण भी यात्रा में शामिल हुए. बोदली गांव के स्कूली बच्चे भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. सीआरपीएफ जवानों संग तिरंगा यात्रा निकालकर नक्सलमुक्त गांव करने का आह्वान किया है. बता दें कि बोदली ऐसा गांव है जो कई दशकों से नक्सलियों का दंश झेल रहा था. सुरक्षा कैंप लगने के बाद से यहां के ग्रामीण नक्सलियों का साथ छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे है.