हमारी लड़ाई जेएमएम और चंपई सोरेन से नहीं, कांग्रेस के अंदर थी, सरकार को पूरा समर्थन देंगेः इरफान अंसारी - जेएमएम और चंपई सोरेन
Published : Feb 22, 2024, 1:39 PM IST
रांची: कांग्रेस के नाराज विधायक दिल्ली से रांची लौट आए हैं. चार दिनों के दिल्ली प्रवास के बाद इन नाराज विधायकों के विरोध की आवाज धीमी पड़ गयी है. जो विधायक मीडिया के सामने यह कहते नहीं थकते थे कि झारखंड कोटे के मंत्रियों को नहीं बदले जाने तक बजट सत्र में नहीं जाएंगे, वही विधायक अब कह रहे हैं कि उनकी लड़ाई न तो झामुमो से थी और न ही मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से. कांग्रेस के अंदर कुछ मुद्दों पर उनकी नाराजगी थी जो जनता के मुद्दों को लेकर थी. क्यों कांग्रेस के बागी विधायकों की मुहिम कूंद पड़ गई. दिल्ली जाकर इन विधायकों ने क्या पाया और क्या खो दिया, इनके उलगुलान का क्या असर सरकार और कांग्रेस संगठन पर पड़ेगा इन तमाम मुद्दों पर ईटीवी भारत ने कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी से बात की.