मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

मुरैना में सीएम मोहन यादव का कार्यक्रम, जिला पंचायत अध्यक्ष को गेट पर रोका - मुरैना में सीएम का कार्यक्रम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 3:29 PM IST

मुरैना। मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल होने जा रही जिला पंचायत अध्यक्ष को एडीएम ने कलेक्ट्रेट के गेट पर ही रोक लिया. अधिकारियों की इस हरकत से नाराज अध्यक्ष कार्यक्रम का बहिष्कार कर वापिस लौट गई. बताया जा रहा कि बैठक में सिर्फ विधायक और मंत्रियों को ही बुलाया गया था. बैठक में शामिल होने वालों की सूची में जिला पंचायत अध्यक्ष का नाम नहीं था. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन सिंह यादव के प्रथम नगर आगमन पर न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय पर संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में विधायक व मंत्रियों को अपेक्षित किया गया था. बैठक में शामिल होने वालों की सूची लेकर एडीएम कलेक्ट्रेट के गेट पर खड़े हो गए. वे सूची के नाम देखने के बाद अपेक्षित व्यक्तियों को ही अंदर जाने की अनुमति दे रहे थे. जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर बैठक में शामिल होने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची थी. एडीएम ने सूची देखी तो उसमें जिला पंचायत अध्यक्ष का नाम नहीं था. इस पर एडीएम ने उनको अंदर जाने से रोक दिया. एडीएम की इस कार्रवाई से नाराज जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों के सिर पर लापरवाही का ठीकरा फोड़ते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर वापिस लौट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details