विदाई पार्टी का जश्न, राजस्थानी गीतों पर अधिकारियों संग जमकर झूमे कलेक्टर साहब - शाहपुरा जिला कलेक्टर
Published : Feb 17, 2024, 11:15 AM IST
शाहपुरा/भीलवाड़ा. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा का स्थानांतरण होने के बाद शाहपुरा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विदाई पार्टी दी. इस दौरान कलेक्टर टीकम चंद बोहरा ने राजस्थानी गीतों पर अधिकारियों व कर्मचारी के साथ डांस किया. जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा का स्थानांतरण शाहपुरा जिला कलेक्टर के पद से जयपुर संयुक्त सचिव वित्त विभाग के पद पर किया गया है, जिसके बाद शाहपुरा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों व कार्मिकों ने कलेक्टर टीकम चंद बोहरा को विदाई पार्टी दी. इस दौरान कलेक्टर बोहरा ने कहा कि शाहपुरा नया जिला सृजित हुआ है, जहां अधिकारियों व कार्मिकों की वजह से ही प्रशासनिक कार्यों में सुगमता रही है.