छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शिवरीनारायण में भव्य आयोजन, सीएम साय भी मौजूद - शिवरीनारायण में भव्य आयोजन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2024, 12:08 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 3:32 PM IST

जांजगीर चांपा:  सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. इस अवसर पर शिवरीनारायण में भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में हर-हर शंभू फेम अभिलिप्सा पांडा एवं सारेगामा फेम शरद शर्मा प्रस्तुति देंगी. इस दौरान आयोजन स्थल पर अयोध्या से श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.  

शबरी की नगरी शिवरीनारायण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए हैं. कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, महंत राम सुंदर दास समेत कैबिनेट मंत्री, विधायक और सभी शहरवासी मौजूद हैं. 

भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शिवरीनारायण के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रही है. पूरा शिवरीनारायण शहर राममय हो गया है. जगह-जगह तोरन और भगवा ध्वज से लगाकर पूरे शहर को सजाया गया है. शहर में कई जगहों को टेंट से सजाकर आकर्षक लाइटिंग की गई है. नगर में श्री रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी कीगई है. 

Last Updated : Jan 22, 2024, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details