REPUBLIC DAY 2024: दुमका से गणतंत्र दिवस समारोह LIVE - दुमका में गणतंत्र दिवस
Published : Jan 26, 2024, 9:03 AM IST
|Updated : Jan 26, 2024, 10:37 AM IST
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गणतंत्र दिवस के मौके पर दुमका में हैं. उन्होंने दुमका पुलिस लाइन मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में शिरकत की. मुख्यमंत्री ने झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. सीएम हेमंत सोरेन गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होकर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इस मौके पर पुलिस लाइन में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इस आयोजन में करीब एक दर्जन सरकारी विभागों की झांकियां भी निकाली जा रही है. इससे पहले गुरुवार को दुमका एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया.