खेत में ट्रैक्टर चलाने को लेकर विवाद में चली धड़ाधड़ गोलियां, देंखे वीडियो - CHHINDWARA GUN FIRE - CHHINDWARA GUN FIRE
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 18, 2024, 4:23 PM IST
छिंदवाड़ा। हर्रई के राजढ़ाना गांव में जमीनी विवाद को लेकर सरेआम गोलियां चलाई गई. वहीं, दूसरे पक्ष ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हर्रई पुलिस ने बताया कि सुनील और प्रियांश साहू के बीच खेत में ट्रैक्टर चलाने को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद सुनील ने सरेआम प्रियांश पर बंदूक से हमला कर दिया, जिसका वीडियो सामने आया है. विवाद में राजढ़ाना निवासी उत्तम साहू का पुत्र प्रियांश साहू घायल हो गया है. जानलेवा हमले की सूचना पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर आरोपी का बंदूक जब्त किया और आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया. प्रियांश साहू के परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.