मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

विकास के लिए चिल्लाते रहे ग्रामीण, अब अमरवाड़ा उपचुनाव का किया सामूहिक बहिष्कार, जानिए क्या हैं इनकी मांगे - Chhindwara elections boycott

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 4:19 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 5:24 PM IST

छिन्दवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में नांदिया गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. मानेगांव ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले इस गांव से किसी ने भी वोट नहीं किया है. ग्रामीणों ने बताया कि "आजादी के इतने सालों में कई सरकारें बनीं, लेकिन उनके गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. चुनाव के समय प्रत्याशी कई वादे करते हैं, लेकिन अभी तक नांदिया गांव में एक भी आंगनबाड़ी या सामुदायिक भवन नहीं है. इसलिए ग्रामीणों ने चौपाल लगाकर सामूहिक रूप से मतदान का बहिष्कार किया है." वहीं मौके पर मौजूद भाजपा जनप्रतिनिधि और शिव मोड़ी मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश शाह ने बताया "कि यहां लंबे समय से कांग्रेस के कमलनाथ सांसद रहे हैं, लेकिन कोई विकास कार्य नहीं हुआ. हम यहां की समस्या को शासन स्तर तक लेकर जाएंगे और सभी समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान किया जाएगा."

Last Updated : Jul 10, 2024, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details