छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र, 10वें दिन की कार्यवाही - छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 16, 2024, 11:02 AM IST
|Updated : Feb 16, 2024, 12:01 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 10वें दिन की कार्यवाही चल रही है. प्रश्नकाल में स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे पर सवाल जवाब चल रहा है. पहला प्रश्न विधायक बालेश्वर साहू ने लोक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से पूछा है. साहू ने पूछा कि सक्ती जिले में अस्पतालों के लिए दवाई खरीदने शासन की तरफ से कितनी राशि का भुगतान किया गया. दवाइयों की खरीदी समिति के सदस्यों की जानकारी भी पूछा. दवाई खरीदने के लिए किन फर्मों ने निविदा भरा था. साथ ही किस किस फर्म को दवाइयां उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया था. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल इस पर जवाब दे रहे हैं.