तीर्थराज मचकुंड पर मनाया छठ पर्व, ढलते सूर्य को दिया अर्घ्य, महिलाओं ने की छठ मैया की पूजा-अर्चना - CHHATH FESTIVAL IN DHOLPUR
Published : Nov 7, 2024, 6:46 PM IST
|Updated : Nov 7, 2024, 8:46 PM IST
धौलपुर : तीन दिन तक चलने वाला छठ का त्यौहार धौलपुर में भी मनाया गया. ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड पर दोपहर के बाद से ही महिलाओं का तांता लग गया. छठ मैया का व्रत रख महिलाओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. ढलते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने परिवार में सुख समृद्धि की कामना की. श्रद्धालु महिला ममता मिश्रा ने बताया कि छठ माता का पर्व सनातन संस्कृति में विशेष महत्व रखता है. छठ मैया के आशीर्वाद से परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है. उन्होंने बताया कि तीन दिन तक महिलाएं छठ मैया का व्रत रखती हैं. छठ का विशेष पर्व बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल में मनाया जाता है. मान्यताओं अनुसार इस व्रत को करने से व्यक्ति को हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है और घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है, लेकिन मुख्य रूप से छठ व्रत माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना के लिए रखती हैं. लेकसिटी उदयपुर में भी बिहार समाज समिति की ओर से डाला छठ धूमधाम मनाया गया. इस पर्व पर झीलों के किनारे कई जगह आयोजन किए गए.