क्लासरूम में पढ़ने पहुंचा बंदर, पेन उठाकर की ऐसी हरकत, बच्चों को किया खूब एंटरटेन - Chhatarpur Monkey Entered Classroom - CHHATARPUR MONKEY ENTERED CLASSROOM
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 25, 2024, 1:59 PM IST
छतरपुर: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में अचानक एक बंदर घुस आया. बताया जा रहा है कि बच्चों के क्लास में पढ़ाई हो रही थी, तभी बंदर ने क्लासरूम में एंट्री ली और कॉपी कलम आदि से खेलने लगा. बंदर को देख क्लास में मौजूद बच्चे इधर-उधर भागने लगे. बंदर काफी देर तक क्लास रूम में ही उछल कूद कर करता रहा. वहीं, बंदर की उछल कूद देख सभी छात्र आनंद ले रहे थे. बंदर एक छात्र के सिर पर चढ़कर बैठ गया. उसके बाद डेस्क पर रखे कुछ छात्रों की कॉपी फाड़ दी और पेन भी तोड़ दिया. बच्चों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो वायरल हो रहा है. कुछ देर बाद बंदर क्लासरूम से खुद ही बाहर भागा. बच्चों ने बताया कि काफी देर परेशान किया, लेकिन उसकी उछल कूद देखकर मजा भी आया.