मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

छतरपुर के मेला जल विहार में बुंदेली लोकनृत्य राई की धूम, देर रात तक झूमे दर्शक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

छतरपुर। छतरपुर में चल रहे जल विहार मेला में शुक्रवार रात बुंदेली लोक नृत्य राई की धूम रही. इसमें 6 नृत्यांगनाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया. राई नृत्य देखने के लिए देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही. दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन होता रहा. इस दौरान दर्शक देर रात तक राई गीतों पर झूमते रहे. बता दें कि छतरपुर में दीपावली तक मेला जल विहार जारी रहेगा. मेले में सभी प्रकार की दुकानें, झूले, मौत का कुआं, पायल की झंकार के साथ ही बुंदेली व्यंजनों की बहार है. रात्रि 10 बजते ही नगरपालिका प्रांगण में रोजाना कार्यक्रम हो रहे हैं. देर रात तक लोग कार्यक्रम का लुत्फ ले रहे हैं. खास बात ये है कि जल विहार मेला राजा-महाराजाओं के समय से चला आ रहा है. यह मेला पहले छोटे रूप में महल के बगल में छतरपुर के राजा भवानी सिंह द्वारा आयोजित किया जाता था. धीरे-धीरे जनसंख्या बढ़ी गई तो मेले का विस्तार भी होता गया. अब इस जलविहार मेला का आयोजन नगरपालिका द्वारा किया जाता है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details