उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

जूना अखाड़े के साथ ही किन्नर अखाड़े की भी पेशवाई, बैंड बाजे के साथ महाकुंभ छावनी में किया प्रवेश - MAHAKUMBH 2025

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 8:28 PM IST

प्रयागराज : 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुम्भ से पहले अखाड़ों की छावनी प्रवेश शोभा यात्रा (पेशवाई) की शुरुआत हो गई है. यमुना तट स्थित मौज गिरि आश्रम से शनिवार दोपहर छावनी प्रवेश के लिए जूना अखाड़े की प्रवेश यात्रा निकाली गई. जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़ा भी शामिल हो रहा है. यात्रा में देश-दुनिया से आए करीब 10 हजार से अधिक नागा संन्यासियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान विदेश से आईं संत लामा ने कहा कि यह पूरी दुनिया में अनोखा कुंभ है. इतनी भव्यता और दिव्यता कहीं नहीं देखी. इनको इस पल का काफी दिनों से इंतजार था, जो आज जाकर पूरा हुआ. हरिद्वार से आईं किन्नर अखाड़ा की महंत चांदनी और मोहक ने कहा कि मुझे बड़ा गर्व महसूस हो रहा है कि मुझे यहां पर कुंभ के आयोजन में बुलाया गया है. हम लोग हरिद्वार से यहां पर आए हैं, वहीं महंत ईश्वरी नंद गिरी ने कहा कि हम महाराणा प्रताप की नगरी राजस्थान से आए हैं. अब इस कुंभ के आयोजन में हमें महामंडलेश्वर की उपाधि भी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details