झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

ना काफिला ना रैली, कुछ इस तरह अनोखे अंदाज में प्रचार कर रहे फिल्म निर्देशक - Shree Ram Dalton election campaign - SHREE RAM DALTON ELECTION CAMPAIGN

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 2, 2024, 10:21 AM IST

पलामू: न लंबी गाड़ियों का काफिला, न ही हजारों की रैली. बस एक हाथों में तख्ती जिस पर उनका नाम लिखा है और पैदल यात्रा. इस तरह फिल्म निर्देशक श्रीराम डाल्टन उर्फ ​​श्रीराम सिंह चुनाव प्रचार कर रहे हैं. श्रीराम डाल्टन मशहूर फिल्म निर्देशक हैं. उन्हें शॉर्ट फिल्म द लॉस्ट बहरूपिया के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है. श्रीराम सिंह पलामू के रहने वाले हैं और चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. श्रीराम डाल्टन की पत्नी मेघा श्रीराम डाल्टन बॉलीवुड की मशहूर सिंगर हैं. लोकसभा चुनाव में श्रीराम डाल्टन अनोखे अंदाज में प्रचार कर रहे हैं. श्रीराम डाल्टन सिर्फ एक तख्ती के सहारे पैदल ही अपना प्रचार और प्रसार कर रहे हैं. वो पैदल ही हर मतदाता से संपर्क कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने श्रीराम डाल्टन से खास बातचीत की है. उन्होंने बताया है कि वो पैदल और सिर्फ एक तख्ती के सहारे क्यों प्रचार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details